आज की तकनीकी दुनिया ने हमें कई ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं जिससे किसी भी विषयमें असीमित ज्ञान प्राप्त करना अत्यंत सरल हो गया है। कथक शिक्षण ऑनलाइन द्वारा गुरु पाली चंद्रा उन सभी कला प्रेमी तथा अन्य लोगों तक पहुंचना चाहती हैं जो कथक की इस नृत्य शैली को सीखने और जानने की प्रबल इच्छा रखते हैं। इन ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पाली जी आपको कथक के मूल तत्वों के बारे में अवगत करेंगीं । आपकी मेहनत और पाली जी के सफल निर्देशन से आपको अपने कथाकार होने का सपना साकार होता हुआ दिखाई देगा।
आप सभी विद्यार्थियों के मन की अभिलाषाओं को पूरा करने का यह एक सहज और सरल उपाय है । तो आईए इस सुनहरा मौके का पूरा फायदा उठाईए । अपने वातावरण में अपने लय अनुसार आईए पाली चन्द्रा जी के साथ कथक का आनन्द ले ।
यहाँ हम आप केलिए प्रारंभिक पाठ्य क्रम लेकर आये है | इस ऑनलाइन पाठ्य क्रम को आसानी से समझने ओर मनोरंजक बनाये रखने के लिए कई भागों में विभाजित किया गया है | इसमें ५१ मॉड्यूल है, जिसमें २२२ पाठ है | आप इन वीडियो को स्वयं देखकर सीख सकते है | यदि छात्रों के कोई प्रशन है, तो उनका उत्तर हम ऑनलाइन द्वारा शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे |