चौगुन का प्रदर्शन शिष्याओं के साथ - तत्कार (पैरों का काम) - तीनताल | Chaugun Demonstration with the Students
गुरु पाली चन्द्रा अपने शिष्याओं के साथ चौगुन का प्रदर्शन कर रहीं हैं । किस प्रकार लय के साथ पैरों का सही संचालन घुरुओं का सही सुर पौरों की धाप की आवाज़ पर नियन्त्रण और शरीर का अंग संचालन तत्कार की समय किस प्रकार किया जाता है इन सभी बातों पर ह़ास ख़याल रखना आवश्यक है । तबले के बोल, तत्कार का आकार, घूंगरों के आवाज़, सभी एक साथ एकाग्रित होकर संम पर मिलने पर अति आनन्दित कर देतें हैं ।
आमद परिभाषा और नोटेशन | Amad Definition and notation
नाट्य क्रम: व्याख्यान - नाट्य शास्त्र का एक श्लोक - यदो हस्त ततो दृष्टि । Natya Kramaha Explanation
उत्पति हस्तक उसका व्याख्यान और उसकी महत्वपूर्णताकथक के प्रारंभिक पाठ्यों के लिए ।
हस्तक: हस्त सञ्चालन - हस्तकों का व्याख्यान और प्रदर्शन कथक के प्रारंभिक स्तर के लिए ।
पड़हन्त का व्याख्यान और उसकी महत्वपूर्णता कथक के प्रारंभिक स्तर के लिए