हस्तक: हस्त सञ्चालन कथक के प्रारंभिक स्तर के लिए । व्याख्यान और प्रदर्शन एगुन में । | Hastaks Movement Vocabulary
गुरु पाली चन्द्रा ने बडी ही खूबसूरती से हस्तकों का प्रदर्शन अपनी शिष्याओं के साथ इस पाठ में हमारे लिए करके भेजा है । उनकी इस कला के प्रदर्शन से दर्शक मन्त्र मुक्त हो जाते है । कथक की कला को शुरू से खूबसूरती से समझना और करना आवश्यक है । इसलिए इस पाठ्यक्रम में वक्त लेगाकर इसे समझे और अपने अंग संचालन को और खूबसूरत बनाये ।
आम व्यायाम रियाज़ करने से पहले और रियाज़ खत्म करने के बाद
ॐकारं बिंदुसंयुक्तं - शोलक और उसके मायने | Omkaram Bindu Samyuktam Sloka Meaning
हस्तक अभ्यास या रियाज़, हस्तक का व्यायाम कथक के प्रारंभिक स्तर के लिए ।
ॐकारं बिंदुसंयुक्तं - व्याख्यान प्रदर्शन सहित | Lecture Demonstration of Omkaram Bindu Samyuktam…
चौगुन का प्रदर्शन शिष्याओं के साथ - तत्कार (पैरों का काम) - तीनताल | Chaugun Demonstration with the Students