कथक क्या है ? कथक में घरानों का क्या महत्व है और भारत में कथक का इतिहास तथा उसकी विधियाँ किस प्रकार हुई ?
कथक कि दुनिया में पहला कदम लेने से पहले आईए ये जाने कि कथक हे क्या ?
गुरु पाली चन्द्रा कथक के इतिहास को एक सुन्दर कहानी के रूप में प्रस्तुत कर रही है । कथक कथा शब्द से आया है । कथा का मतलब होता है - कहानी । वो इनसान जो कहानी सुनाता है उसे हम कथक कहते है । किस प्रकार कथक मन्दिरों से मुगल दरबारों में आया और फिर कैसे कोठों में रह गया, कैसे हिन्दुस्तान के आज़ादी के बाद सरकार ने अनगिनत केन्द्र खोले जिसमें कथक सिखाया, समझाया और बडाया गया आईए इन सभी मुद्दों पर बात करें ।
व्याप्ति हस्तक उसकी महत्वपूर्णता व्याख्यान और कथक में इस्तमाल प्रारंभिक पाठ्यक्रम के लिए ।
दुगुन का प्रदर्शन शिष्याओं के साथ - तत्कार (पैरों का काम) - तीनताल
पड़हन्त पर प्रदर्शन कथक के प्रारंभिक स्तर के लिए | Padhant - Performance
रंगमंच का टुकड़ा प्रदर्शन संगीत के साथ | Showcasing Rangmanch ka tukra in Kathak with Music
चक्करों के प्रकार: विविध प्रकार के चक्कर और उनमें इस्तमाल किया गया पैरों का काम । । Different Types of Steps