To Get Beginners Kathak Lessons in English
JOIN NOW
To Get Beginners Kathak Lessons in Hindi
JOIN NOW
कथक की कथा

कथक क्या है ? कथक में घरानों का क्या महत्व है और भारत में कथक का इतिहास तथा उसकी विधियाँ किस प्रकार हुई ?

कथक कि दुनिया में पहला कदम लेने से पहले आईए ये जाने कि कथक हे क्या ?
गुरु पाली चन्द्रा कथक के इतिहास को एक सुन्दर कहानी के रूप में प्रस्तुत कर रही है । कथक कथा शब्द से आया है । कथा का मतलब होता है - कहानी । वो इनसान जो कहानी सुनाता है उसे हम कथक कहते है । किस प्रकार कथक मन्दिरों से मुगल दरबारों में आया और फिर कैसे कोठों में रह गया, कैसे हिन्दुस्तान के आज़ादी के बाद सरकार ने अनगिनत केन्द्र खोले जिसमें कथक सिखाया, समझाया और बडाया गया आईए इन सभी मुद्दों पर बात करें ।