ऊर्धवा कोण सुचिता, मध्य कोण सुचिता और ताल कोण सुचिता
हस्तकोण सूचिता व्याख्यान और महत्वपूर्णता कथक के प्रारंभिक पाठ्यक्रम के लिए ।
कोण शब्द आया है कोना से । कोने का मतलब है किनारा । जब दो किनारे एक जगह आकर मिलते है उस जगह को हम उर्द्व हत्स कोण, मध्य हस्त कोण या तल हस्त कोण के नाम से जानते है । ऊर्द्व हस्त कोण ऊपर की ओर होता है । मध्य बीच में और तल नीचे की तरफ । इन हस्त मुद्राओं को करते समय दृष्टि का संतुलित होना और अंग के सात सात प्रयोग होना अत्यन्त आवश्यक है ।
हस्तक: हस्त सञ्चालन हस्तकों का व्याख्यान और प्रदर्शन दुगुन में । Learn Kathak Online | Hastaks Movement Vocabulary
गुरु वंदना प्रदर्शन संगीत के साथ | Showcasing Guru Vandana Shloka with Music
तत्कार (तीनताल) - पैरों का काम - शिष्याओं के साथ रियाज़
आलिंगन की आमद प्रदर्शन शिष्यों के साथ | Aalingan Ki Amad Demonstration with the Students
गुरु वंदना व्याख्यान क्रम से (पाठ १) | कथक में गुरु वंदना श्लोक का विस्तृत विवरण|