लर्न कथक ऑनलइन एक ऐसा खूबसुरत प्रयास है जो आपको कथक की दुनिया में ले जाता है | विश्वा प्रसिद्द और विख्यात कथक नृत्यांगना गुरु पाली चंद्रा ने इंटरनेट के द्वारा घर घर इस शास्त्रीय नृत्य को ले जाने की चेष्टा की है | हिंदुस्तानी शास्त्रीय नृत्य को समझने, जानने सीखने, परखने केलिए उन्होंने ये लर्न कथक ऑनलाइन प्रोजेक्ट तैयार किया है | क्योंकि ये कार्यक्रम ऑनलाइन है इसलिए आप जब चाहे जहाँ चाहे कथक की शिक्षा स्वयं प्राप्तः कर सकते है |
हर पाठ में गुरु पाली चंद्रा लखनऊ घराने की नयाब चीज़ें आप के साथ बाँटेंगे | फिर कब कहाँ कौन किस जगह इस कला को ले जाए और कितनी दूर उसके साथ जाए ये तो आप पर है |
आइए शुरुवात करें |