ऑनलाइन कथक सीखे प्रोग्राम जो प्रारंभिक स्तर केलिए बनाया गया है उसके बारे में ओर जानकारी यहाँ हासिल करे |
विख्यात कथक गुरु पाली चंद्रा प्रारंभिक स्तर के इस पाठ्य क्रम की आवश्यकताओं के बारे में बता रही है | ये कार्यक्रम उन लोगों के लिए है जो कथक के आकार को समझना चाहते है | कथक एक विद्या है उसे जाने, समझने, परखने और सीखने केलिए एक स्ट्रक्चर या आकार की आवश्यकता होती है | ये कार्यक्रम उन लोगों केलिए भी है जो शायद पहले कथक सीख रहे थे | किन्ही वजह से इस कला को आगे नहीं सीख सके | ये पाठ्य क्रम उन लोगों केलिए भी है जो अपनी कथक की इस नीव को फिर से मज़बूत करना चाहते है |
आईये देखिए किस प्रकार गुरु पाली चंद्रा इन्हीं वजहों को लेकर आगे कई वीडियो आपके पास लेकर आ रही है |
ऑनलाइन कथक सीखे प्रोग्राम जो प्रारंभिक स्तर केलिए बनाया गया है उसके बारे में ओर जानकारी यहाँ हासिल करे |