To Get Beginners Kathak Lessons in English
JOIN NOW
To Get Beginners Kathak Lessons in Hindi
JOIN NOW

पाली चंद्रा

प्रारंभिक स्तर
ऑनलाइन कथक सीखे प्रोग्राम जो प्रारंभिक स्तर केलिए बनाया गया है उसके बारे में ओर जानकारी यहाँ हासिल करे |
विख्यात कथक गुरु पाली चंद्रा प्रारंभिक स्तर के इस पाठ्य क्रम की आवश्यकताओं के बारे में बता रही है | ये कार्यक्रम उन लोगों के लिए है जो कथक के आकार को समझना चाहते है | कथक एक विद्या है उसे जाने, समझने, परखने और सीखने केलिए एक स्ट्रक्चर या आकार की आवश्यकता होती है | ये कार्यक्रम उन लोगों केलिए भी है जो शायद पहले कथक सीख रहे थे | किन्ही वजह से इस कला को आगे नहीं सीख सके | ये पाठ्य क्रम उन लोगों केलिए भी है जो अपनी कथक की इस नीव को फिर से मज़बूत करना चाहते है |

आईये देखिए किस प्रकार गुरु पाली चंद्रा इन्हीं वजहों को लेकर आगे कई वीडियो आपके पास लेकर आ रही है |