To Get Beginners Kathak Lessons in English
JOIN NOW
To Get Beginners Kathak Lessons in Hindi
JOIN NOW

प्रारंभिक स्तर

इस पाठ्य क्रम का उद्देश्य यही है की हम आप तक गुरु पाली चन्द्रा जी द्वारा परिकल्पित कथक का ज्ञान, जागरूगता, इतिहास और टेक्निक लेकर के आये | प्रारंभिक स्तर के वीडियोस द्वारा आप सरलता से इस कला को सीख सकेंगे |

आईये शामिल हों।

कथक को जाने, सीखने और समझने वाले लोगों के लिए ये अनिवार्य है कि वो शुल्क देकर अपने लिए एक साल की ये पाठ्यक्रम सुरक्षित कर ले । इस पाठ्यक्रम का आकार कुछ इस प्रकार है कि प्रत्येक शिष्य को उसकी समझ और रियाज़ के अनुसार क्रमिक अंदाज़ में कथक को सीखने का अवसर मिलेगा । प्रारंभिक पाठ्यक्रम में ५१ मोड्यूल्स है जिनमें लगभग दो सौ बाईस सब डिविज़न्स है । इस पाठ्यक्रम को भागों में बांटा, इस लिए गया है, ताकि ये आसानी से समझा जा सके और इसका रियाज़ बिना रुके हो सके । हर पाठ में गुरु पाली चन्द्रा ने नृत्य का एक एक पक्ष आसानी से सीखने और समझने के लिए आपके लिए बनाया है ।

आईये शामिल हों।
मोड्यूल लेसन्स् एक प्रयास

वो लोग जो कथक के इच्छुक है और कथक के बारे में बहुत कम जानकारी रखते है उनके लिए हम एक निशुल्क पाठ्यक्रम युट्यूब द्वारा लेकर के आये है ।

मोड्यूल लेसन्स् एक प्रयास
युट्यूब

एक सफल कथक प्रसिक्षण कार्यक्रम कि मुख्य विशेषतायें

  1. नृत्य अभ्यास आरंभ करने से पहले शरीर कि सुरक्षा के लिए कुछ व्यायाम अवश्यक है ।
  2. अपनी सांस को नियन्त्रित करें । नृत्य के लिए अपने मन और शरीर दोनों को भी तैयार रखें ।
  3. अपने नृत्य की नीव को मज़बूत करने के लिए उसकी जडों पर खास ध्यान दे ।
  4. गति और अनुग्रह के साथ नृत्य करने के लिए कथक की तकनीक की सठिकता पर काम करें।
  5. नृत्य पर चर्चा अपने अनुभव और अनुसंदान को लेकर करें । नृत्य का अध्यन करना अवश्यक है।
  6. अपनी कला के साथ बडना और नई नई चीज़ें बनाना एक अच्छे कथक होने की निशानी है ।
  7. आपका खुद का रियाज़ और अभ्यास अत्यन्त महत्वपूर्ण और बेहद आवश्यक है ।
  8. अपने नृत्य के ग्यान को लिखित रूप में रखना ना भूलें ।
  9. औरों का काम देखे, समझे उसपर विचार करें और अपने अनुभव को ज़रूर लिखकर रखें ।
  10. नृत्य सीखना एक सुन्दर सफर है । अपनी इस कला में पूर्णता प्राप्त करने के लिए मन का खुश होना अत्यन्त अवश्यक है ।