इस पाठ्य क्रम का उद्देश्य यही है की हम आप तक गुरु पाली चन्द्रा जी द्वारा परिकल्पित कथक का ज्ञान, जागरूगता, इतिहास और टेक्निक लेकर के आये | प्रारंभिक स्तर के वीडियोस द्वारा आप सरलता से इस कला को सीख सकेंगे |
कथक को जाने, सीखने और समझने वाले लोगों के लिए ये अनिवार्य है कि वो शुल्क देकर अपने लिए एक साल की ये पाठ्यक्रम सुरक्षित कर ले । इस पाठ्यक्रम का आकार कुछ इस प्रकार है कि प्रत्येक शिष्य को उसकी समझ और रियाज़ के अनुसार क्रमिक अंदाज़ में कथक को सीखने का अवसर मिलेगा । प्रारंभिक पाठ्यक्रम में ५१ मोड्यूल्स है जिनमें लगभग दो सौ बाईस सब डिविज़न्स है । इस पाठ्यक्रम को भागों में बांटा, इस लिए गया है, ताकि ये आसानी से समझा जा सके और इसका रियाज़ बिना रुके हो सके । हर पाठ में गुरु पाली चन्द्रा ने नृत्य का एक एक पक्ष आसानी से सीखने और समझने के लिए आपके लिए बनाया है ।
वो लोग जो कथक के इच्छुक है और कथक के बारे में बहुत कम जानकारी रखते है उनके लिए हम एक निशुल्क पाठ्यक्रम युट्यूब द्वारा लेकर के आये है ।